बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने पहलगाम में 26 पर्यटकोें की धर्म पूंछकर क्रूरतम हत्या की घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाये गये आपरेशन सिन्दूर की सराहना करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मिट्टी में मिला देने का जो संकल्प व्यक्त किया था उसे हमारे जाबांज सैनिकोें ने पूरा कर दिया।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश गुस्से में था। घटना के बाद से ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाध्यक्षों से वार्ता के बाद जो निर्णय लिया आज उसी का परिणाम है कि पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकाने ध्वस्त हो गये और 90 से अधिक आतंकवादी मारे गये। कहा कि यह नया भारत है जो वक्त पड़ने पर कड़ा जबाब देना जानता है। पाकिस्तान और आतंकवाद के परस्तों को समझ लेना होगा कि भारत अपनी अस्मिता से कोई सुरक्षा नहीं करेगा। पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि हम आतंकी क्रूरता का शिकार हुये 26 लोगों को जिन्दा तो वापस नहीं ला सकते किन्तु हमारे जाबाज सैनिकों ने उसका बदला लेकर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है।
No comments:
Post a Comment