गोरखपुर। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम के पश्चात ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के जवानों के उत्साहवर्धन हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर महानगर इकाई द्वारा इंदिरा बाल से टाऊन हाल चौराहे तक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर महामंत्री अच्युतानन्द शाही ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा देश के निर्दोश नागरिकों की हत्या करने वालों को देश की सेना ने मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य किया। देश के वीर जवानों द्वारा पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी की अगवाई में सफल ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। यह तिरंगा यात्रा देश के जवानों के लिए समर्पित है।
तिरंगा यात्रा के संयोजक महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा ने कहा कि देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में युवाओं में राष्ट्रभक्ति के प्रति अपार जुनून है जिसका यह राष्ट्रवाद को समर्पित यात्रा एक उदाहरण मात्र है। भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर महानगर के दसों मण्डल में तिरंगा यात्रा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, क्षेत्रीय मंत्री अम्बिकेश दुबे, कर्मवीर सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, रजत गुप्ता, विशाल पाण्डेय, राहुल गिरि, विशाल सिंह, राहुल चौबे, आकाश श्रीवास्तव, शशांक द्विवेदी, राहुल साहनी, अरुण सिंह, गौरव गोस्वामी, कौशल अग्रहरी, पिंटू अग्रहरी, प्रवीण श्रीवास्तव, सागर गुप्ता, पवन श्रीवास्तबव, प्रमोद पाठक, आयुष गुप्ता,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment