<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 23, 2025

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन सफल, सरकार बधाई की पात्र : नितिन नबीन

पटना। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन ने शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ सरकार के सफल ऑपरेशन की तारीफ की। उन्होंने इस संबंध में वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा कि यह सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में हमने जीत हासिल की है। इसके लिए मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करना चाहूंगा। इन्हीं लोगों के प्रयासों की वजह से आज यह ऑपरेशन सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम यहीं तक सीमित नहीं रहेंगे। आगे भी कड़ी कार्रवाई होगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, हम इस लक्ष्य को हर कीमत पर पूरा करेंगे। हम पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करके रहेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। मौजूदा समय में जिस तरह की स्थिति प्रदेश में बनी हुई है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी शिद्दत से काम किया जा रहा है। अब वो दिन दूर नहीं, जब नक्सलवाद हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में बस्तर के लोग शांति और अमन के साथ रहना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि प्रदेश में विकास की गति तेज हो। किसी भी प्रकार के विकास के कार्यों में कोई बाधा नहीं आए। जिस तरह का प्रयास नक्सलवाद के खिलाफ प्रशासन ने लिया है, वह बहुत ही लंबे समय तक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में झीरम की वर्षगांठ पूरी होने जा रही है। यह वही घटना है, जहां बड़े पैमाने पर जन प्रतिनिधियों की हत्या हुई थी। उस समय नक्सलवाद हमेशा अपने चरम पर दिखा। हालांकि, डॉ. रमन सिंह ने इस दिशा में कार्रवाई की, लेकिन आज तक उसका कोई खास असर नहीं दिखा। इसके अलावा, दूसरी तरफ से लगातार नक्सलवाद को मजबूत करने के प्रयास किए जाते रहे, जिसे अनदेखा किया गया।
नबीन ने अर्बन नक्सलवाद को लेकर भी अपनी बात रखी। कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि अब अर्बन नक्सलवाद को भी हमेशा के लिए खत्म करने की प्रक्रिया जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages