<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 2, 2025

राहुल गांधी ने सदन से सड़क तक उठाया था जातिगत जनगणना का मुद्दा - विश्वनाथ चौधरी


बस्ती। शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस नेताओें, पदाधिकारियों ने  जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के संयोजन में कांग्रेस कार्यालय से शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा तक जुलूस निकालकर केन्द्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की मांग पूरी किये जाने पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। भगत सिंह प्रतिमा के निकट कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के चित्र पर दुग्ध स्नान कराते हुये उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुये संघर्षों को सराहा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि समूचा देश जानता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा सदन से सड़क तक उठाया। उस समय भारतीय जनता पार्टी के लोग राहुल गांधी की मांग का मुखर विरोध करते थे। अंततः केन्द्र की मोदी सरकार की मांग स्वीकार करना पड़ा, यह बड़ी सफलता है। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार को 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को समाप्त करने की राहुल गांधी की मांग को स्वीकार करना होगा। कहा कि केन्द्र सरकार अति शीघ्र जाति जनगणना की तारीख घोषित करे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमात्मा चक्रवर्ती, गिरजेश पाल, संदीप श्रीवास्तव, बृजेश आर्य, अमित प्रताप सिंह, रामधीरज चौधरी, अवधेश सिंह, प्रमोद द्विवेदी, ई. राजबहादुर निषाद, अतीउल्ला सिद्दीकी, नफीस अहमद, अलीम अख्तर, अकरम, वाहिद अली सिद्दीकी, आनन्द, गुड्डू सोनकर, प्रेमशंकर पाठक, शकुन्ता देवी, यशराज के.के., लालजीत पहलवान, अशफाक, राम बचन भारती, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सर्वेश शुक्ल, सुरेन्द्र सिंह, सद्दाम हुसेन, सोमनाथ संत जी, मंजू पाण्डेय, अभिषेक सिंह सूर्यबंशी, वृजमन कन्नौजिया, राम प्रीत, रामकेवल चौधरी के साथ ही कांग्रेस के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages