बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा का शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह और जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा की अगुवाई में शुक्रवार को शहर के पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया। वे एक निजी कार्यक्रम में कुशीनगर जा रहे थे उनके साथ जा रहे प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी का भी स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों में हुए धरने से सरकार को चेताने का कार्य किया गया है। कहा कि विभाग से लेकर शासन तक लगातार हम लोग पैरवी कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप हमारी सभी मांगें सरकार के संज्ञान में हैं । कहा कि कुछ मामलों में सहमति बन भी चुकी है। पुरानी पेंशन,2005 के पूर्व विज्ञापन वाले शिक्षको को पेंशन देने,वर्षाे से रुकी पदोन्नति प्रक्रिया बहाली, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, सामूहिक बीमा बहाली आदि प्रमुख समस्याएं जो हैं उसको लेकर संघ गंभीर है और उसका संघ लगातार विरोध भी कर रहा है। समस्याओं के निराकरण होने तक लगातार विरोध जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से दुर्गेश यादव, राजकुमार तिवारी, हरेंद्र यादव, संजय चौधरी, संजय यादव, गिरजेश सिंह, अविनाश दुबे, डॉ प्रमोद सिंह, सुधीर तिवारी, मंगला मौर्य, अखिलेश पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, प्रशांत बरगाह, मुरलीधर, अटल उपाध्याय, वेद उपाध्याय, मोहम्मद असलम, सत्य प्रकाश कन्नौजिया, आंनद, गंगाप्रसाद, रुकनुद्दीन, आशीष दुबे, बृजेश त्रिपाठी, अनिल पाठक आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment