बस्ती। कश्मीर के पहलगाम की आतंकी हमला के विरोध में भारतीय मजदूर संघ शाखा बस्ती ने सरदार भगत सिंह पार्क में शोक सभा का आयोजन कर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के लिए मोमबत्ती जलाकर नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
विभाग प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि इस आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाय कम है। अब आतंकवाद को दुनिया से मिटाना होगा।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत पिछले तकरीबन चार दशक से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का दंश झेलता आ रहा है। बीते 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
जिला मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने निहत्थे तथा निर्दोष पर्यटको पर किए गए हमले को आतंकियों की कायरतापूर्ण कृत्य बताया।
इस दौरान संरक्षक उमेश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, संगठन मंत्री वेदप्रकाश पाण्डेय, संयुक्त मंत्री रवीन्द्र चौधरी, संयुक्त मंत्री दीपिका पाण्डेय, निरंकुश शुक्ला, रुद्र नारायन राय, रोहित पटेल, उमेश चन्द्र चौधरी, ज्ञान्ती सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment