बभनान (बस्ती)। भारतीय जनता पार्टी बस्ती जिले के गौर मंडल अध्यक्ष राजेश कमलापुरी के नेतृत्व में विधुत उपखंड अधिकारी उप केन्द्र बभनान बाजार को बिजली कटौती समस्या एवं जर्जर बिजली तारों की समस्याओं को लेकर अविलंब सुधार कराने के लिए पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी व लूं के समस्याओं के बीच बिजली कटौती होने के कारण आमजन मानस व व्यापारिक, जन में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में सोसायटी रोड भेलीमंडी, बागेश्वर नगर, शिवमन्दिर, स्टेशन रोड़, साईं मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर जर्जर बिजली तारों को बदलने कि मांग किया गया। जर्जर तारों के कारण लो बोल्टेज की समस्या बना रहता है। विभागीय कर्मचारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों में रात्रि 12 बजे व ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद किसी भी लाइन मैंन की ड्यूटी नहीं होती है। जिससे बिजली समस्याओं का निस्तारण दूसरे दिन सुबह 10 बजे से रात्रि 12 बजे पहले किया जाता है। ऐसे में बिजली खराब होने पर जनमानस को काफी समस्या उत्पन्न होती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए बिजली कर्मचारी का रात्रि में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई जाएं। और बिजली विभाग के पास निजी विधुत सुधार हेतु सीढ़ी उपलब्ध नहीं है जो इधर-उधर से मांग कर बिजली तार सुधार करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों द्वारा एक सीढ़ी उपलब्ध कराया जाए। विधुत उपखंड बभनान का एक वास्एप ग्रुप बनाया जाए जोकि बिजली समस्याओं एवं बिजली कटौती का जानकारी मिल सके।
इस मौके पर मुकेश जायसवाल, रविन्द्र कसौधन, राकेश कुमार, अंकित जायसवाल, शिवपूजन, अवधेश, राजकुमार जायसवाल, आशीष कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment