गोरखपुर। इंजीनियर बृजमोहन ने बुद्ध पूर्णिमा पर शुभकामनाएं दी। भाजपा कार्यकर्ता इंजीनियर बृजमोहन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा मैं बुद्ध पूर्णिमा पर सभी देशवासियों समेत गोरखपुर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान बुद्ध ने मानव समाज को धर्म, करुणा, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया। स्वयं को जागृत करने और दूसरों की सेवा में स्वयं को समर्पित करने का उनका महान तपस्वी जीवन और उनकी शिक्षाएं हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि ज्ञान, करुणा और अहिंसा के मार्ग पर चलकर मानव समाज को समानता और एकता का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध का जीवन विचार, वचन और कर्म का संगम है। हिंदू कैलेंडर में वैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह दिन ध्यान, शांति और आध्यात्मिक चिंतन के लिए समर्पित है। पूरी दुनिया में हिंसा और इस तनाव के दौर में भगवान बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। यह दिन आत्मचिंतन, अहिंसा और करुणा की भावना को जागृत करने का अवसर है।
आइए हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के मार्ग पर चलकर एक सामंजस्यपूर्ण और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।
No comments:
Post a Comment