महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के बस्ती महुली मार्ग पर सोमवार के दोपहर करीब 2 बजे पगार गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक पुल से टकरा गए जिनकी हालत गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त थाना निवासी आमिर पुत्र करमनबी उम्र 18 वर्ष अपने रिश्तेदार अरमान पुत्र मोहम्मद साबिर उम्र 15 वर्ष रानीबाग (बड़गो) जनपद गोरखपुर निवासी के साथ हेनौता से महादेवा चौराहे पर किसी काम से जा रहा था कि अभी वह पगार गांव के पास ही पहुंचे थे कि बाईक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक पुल से टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए। जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment