बस्ती। सेंठा गांव के डबल मर्डर की घटना में पचास हजार इनामिया पति और पत्नी को थाना कप्तानगंज और यूपी एसटीएफ लखनऊ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर लिया।
थाना कप्तानगंज पुलिस व यूपी एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम सेंठा में हुए डबल मर्डर से सम्बन्धित पचास हजार रूपये का इनामिया 02 अभियुक्तगण कौशलचन्द्र पुत्र कमलेश उर्फ विलोधर ग्राम सेठा और रंजना उर्फ मंजली पत्नी कौशलचन्द्र निवासीगण ग्राम सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हाल पता ग्राम जोकहा थाना पैकोलिया बस्ती को सुबह करीब 06.35 बजे पर गढहा गौतम ओवर ब्रिज के पास से थाना कप्तानगंज की पुलिस व यूपी एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि ग्राम सेठा के डबल मर्डर के सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज कमलेश कुमार पुत्र स्व0 राम मिलन उपाध्याय, करूणाकर उर्फ ललन पुत्र अवधेश कुमार, कौशलचन्द्र पुत्र कमलेश, राजन उर्फ राजेश पुत्र अवधेश कुमार, शान्ती देवी पत्नी कमलेश, शिल्पा पत्नी राजन उर्फ राजेश, रंजना पत्नी कौशलचन्द्र तथा उनके 02 अज्ञात सहयोगी का नाम दर्ज था जिसमें 07 अभियुक्तगण पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment