रुधौली। बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ से पूर्व माताओ - बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के व्यास पीठ का पूजा करके आचार्य जी का स्वागत किया।
अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र के आचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया। आज 8 मई से प्रतिदिन शायं 4:00 बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगी ।
आचार्य श्री बलूनी जी ने वेदांग के प्रथम सूत्र “अथातो ब्रह्म जिज्ञासा” को उद्धृत करते हुए बताया कि ब्रह्म को जानना जीवात्मा की प्रथम जिज्ञासा अथवा कर्तव्य है आगे आचार्य जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है। आज की कथा में वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई।
कथा के प्रथम दिन आचार्य बलूनी जी ने वास्तु देव की उत्पत्ति संबंधित कथा विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के बीच में स्थानीय स्कूल के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे मनोभाव से भाग लिया। आचार्य श्री बलूनी ने स्थापत्य एवं वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित करवाने के लिए बजाज ग्रुप के अध्यक्ष कुशाग नयन बजाज के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट हेड विवेक कुमार तिवारी , डिस्टलरी यूनिट हेड मिहिर कुमार नायर, गन्ना महाप्रबंधक राजेश सिंह, इंजीनियरिंग हेड श्रवण कुमार चौहान ,प्रोडक्शन हेड मनोज कुमार तिवारी , एचआर हेड नरेंद्र कुमार शुक्ला , केपी सिंह, हरीश सिंह, संदीप खोखर, गन्ना प्रबंधक राजीव शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, गगन कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान एवं उनके परिवारजन भी भाग ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment