बस्ती। मंडल के उप निदेशक उद्यान की अध्यक्षता और महामंत्री यशवंत पटेल की उपस्थिति में अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ की मंडलीय कार्यकारिणी के गठन के लिए सोमवार को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में चुनाव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें भानु प्रताप त्रिपाठी उद्यान निरीक्षक को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
इनके अतिरिक्त विवेक वर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक को उपाध्यक्ष, राजेश राय सहायक उद्यान निरीक्षक को महामंत्री व पारस नाथ सहायक उद्यान निरीक्षक को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से चुना गया। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment