बस्ती। वार्ड नम्बर 3 पटेल नगर बभनान निवासी श्यामू पुत्र अंगद ने बताया कि उसका लड़का राजकुमार घर से कही चला गया है। जिसकी तलाश की जा रही थी। थाना गौर पुलिस द्वारा अथक प्रयास व मुखबिर की सूचना मिली कि गुमशुदा बालक राजकुमार समय माता मंदिर गेट के पास बभनान रोड पर मौजूद है। सूचना के आधार पर गुमशुदा की सकुशल बरामदगी कर परिजनों को सुपुर्द किया। थाना गौर पुलिस द्वारा गुमशुदा राजकुमार उम्र करीब 11 वर्ष को सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर तस्दीक होने के पश्चात गुमशुदा बालक राजकुमार व उसके पिता श्यामू को साथ लेकर थाना गौर आया। अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाएगी।
बस्ती। वार्ड नम्बर 3 पटेल नगर बभनान निवासी श्यामू पुत्र अंगद ने बताया कि उसका लड़का राजकुमार घर से कही चला गया है। जिसकी तलाश की जा रही थी। थाना गौर पुलिस द्वारा अथक प्रयास व मुखबिर की सूचना मिली कि गुमशुदा बालक राजकुमार समय माता मंदिर गेट के पास बभनान रोड पर मौजूद है। सूचना के आधार पर गुमशुदा की सकुशल बरामदगी कर परिजनों को सुपुर्द किया। थाना गौर पुलिस द्वारा गुमशुदा राजकुमार उम्र करीब 11 वर्ष को सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर तस्दीक होने के पश्चात गुमशुदा बालक राजकुमार व उसके पिता श्यामू को साथ लेकर थाना गौर आया। अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment