महादेवा (बस्ती)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में, चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला महाविद्यालय बनकटी के परिसर में बीएड प्रशिक्षुओं के लिए ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ अनिवार्य इंट्रोड्क्टरी कोर्स फ़ॉर स्काउट गाइड, प्रतिभागियों को लीडर ऑफ द कोर्स लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय, लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह ने कोर्स ऑब्जेक्टिव, स्काउट गाइड की उत्पत्ति और प्रसार, स्काउटिंग गाइडिंग की विभिन्न शाखाएँ, यूनिट लीडर के प्रगतिशील प्रशिक्षण, साइन, सैल्यूट, मोटो, विभिन्न प्रकार की तालियों आदि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य, प्रबंधक डॉ अनिल कुमार मौर्य, डायरेक्टर नीलम मौर्या, प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य, ज्योति सिंह, टोली लीडर अंकुरम यादव, कुमकुम यादव, बबिता जायसवाल, ऋचा पाल, सत्यभामा यादव, मुस्कान, स्वेज़ल मौर्या, सरिता निषाद, शालिनी सिंह, गोल्डी त्रिपाठी, दीक्षा सिंह, अर्चना आदि की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment