<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 20, 2025

पांच दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया में किया गया आयोजित


बस्ती। नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिग योजना अन्तर्गत कृषि सखियो का पांच दिवसीय 20 से 24 मई 2025 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया में आयोजित किया गया, जिसमें नेचुरल फार्मिग के तहत कृषि सखियों की दो वर्षाे की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने बताया कि जनपद में तीन ब्लाको बहादुरपुर, कुदरहा एवं दुबौलिया में 17 क्लस्टर का चयन किया गया है, जिसमें प्रति क्लस्टर 02 कृषि सखियों कुल 34 कृषि सखियों को प्रषिक्षित किया जा रहा है, से अवगत कराते हुए संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
कृषि वैज्ञानिक डा0 प्रदीप कुमार मिश्र प्रभारी के0वी0के0 ने मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन का प्राकृतिक खेती में योगदान समझाते हुए मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की वृद्धि हेतु हरी खाद के बारे में जानकारी दी गयी। वैज्ञानिक डा0 विनोद बहादुर सिंह ने किसानों से प्राकृतिक  खेती अपनाकर विषमुक्त खाद्यान्न उत्पादन करने की सलाह दी। फार्मर मास्टर टेªनर राम मूर्ति मिश्र ने देशी गाय पालन एवं उससे होने वाले लाभ के बारे मे जानकारी दी। डा0 हरिओम मिश्र ने बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, दपर्णीय, आच्छादन, के विषय में कृषि सखियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कृपा शंकर मौर्य, दीनानाथ मिश्र वर्ग-2, अभिषेक पाण्डेय, महेरी प्रसार मिश्र, सुमित श्रीवास्तव बी0टी0एम0, तकनीकी सहायक हरिओम पटेल एवं संजय कुमार ए0टी0एम0 इत्यादि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages