अयोध्या। जेठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को नयाघाट बंधा तिराहा पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजक भीम भाई, गब्बर भाई, सुनील जी, अनवरत सरयू आरती के आयोजक राजा महाराज जी आदि ने समाजसेवी सुरेश यादव का भव्य स्वागत सम्मान किए।
इस मौके पर समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि भगवान बजरंगबली का पावन दिन है। जेठ माह का द्वितीय मंगलवार है। इसके चलते विराट भंडारा का आयोजन हुआ रहा है। उन्होंने भंडारा आयोजन समिति का आभार ज्ञापित किया। सभी को बधाई दिया। भंडारा प्रसाद का वितरण किया। कहां की सभी को भंडारा पाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान बजरंगबली सभी का कल्याण करें। आयोजन समिति के प्रति उन्होंने आभार ज्ञापित किया। कहा इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि भगवान सभी का कल्याण करें।
इस दौरान हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किये। इस दौरान हरिहर यादव, अजीत यादव, सोमई निषाद आदि तथा भंडारा आयोजक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment