बस्ती। सोमवार को मालवीय रोड होटल क्लार्क्स इन के निकट वर्षाे से बाधित नाला नगर पालिका कर्मचारियों के दो दिन के लगातार प्रयास से खुल गया। इससे लोगों को बरसात के समय जल जमाव से मुक्ति मिलेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि आगामी बरसात में जल जमाव से निपटने के लिये नगर पालिका युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है जिससे लोगों को असुविधा न होने पाये।
मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने समुचित निर्देश दिया। एक आरसीसी की दीवाल 3 फीट ऊंची और लगभग 1 फुट मोटी दीवाल एक बड़े क्षेत्र के जल निकासी में बाधा बनी हुई थी । इससे समस्या का समाधान हो गया है। उन्होने नागरिकों से आग्रह किया कि जल जमाव और कूडा निस्तारण के कार्य में नगर पालिका को सहयोग दें जिससे स्वच्छ, सुन्दर बस्ती के संकल्प को जमीनी धरातल पर साकार किया जा सके।
No comments:
Post a Comment