<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 6, 2025

बीएसपी भाईचारा कमेटी की मिल्कीपुर में हुई मीटिंग


अयोध्या। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर भाईचारा बनाओ अभियान का क्रम जारी है। जिसके चलते आज जनपद अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में जिला संयोजक विजय वर्मा एवं रोहित गौतम एवं विधानसभा संयोजक मिल्कीपुर राजनाथ प्रजापति के साथ बैकुंठ समाज के साथियों से मुलाकात करके उन्हें विधिवत बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाया गया। 

 इस मौके पर बीएसपी नेता रोहित गौतम ने कहा कि आने वाला समय बीएसपी का है। बीजेपी से जनता नाराज है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब के सपनों को बसपा पूर्ण करेगी। गरीब दलित पिछड़े वर्ग का कल्याण करेगी। 2027 विधानसभा  में बसपा बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। बसपा में सभी वर्गों का सम्मान है। बीजेपी जुमलेबाज पार्टी है। जिला संयोजक विजय वर्मा ने कहा कि बसपा से सभी जुड़ रहे हैं। अब बसपा मजबूत हो रहीं है। जबकि  राजनाथ प्रजापति ने कहा कि बसपा से अच्छी कोई पार्टी नहीं है। बीजेपी के जुमले से सबको सतर्क रहना होगा। 
      इस मौके पर काफी लोग उपस्थित रहे और सभी ने बीएसपी की विचारधारा में आस्था प्रकट करते हुए पार्टी ज्वाइन किया। 2027 में बीएसपी प्रमुख मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का भी संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages