बस्ती। थाना हरैया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। थाना हर्रैया में वांछित चल रहे अभियुक्त अमित कुमार वर्मा उर्फ भोला पुत्र विजय वर्मा निवासी बरहपुर चमरहिया थाना हरैया जनपद बस्ती को सुबह करीब 08.10 बजे ग्राम खमरिया गंगाराम में पुलिया के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं। अभियुक्त का एक साथी और सहअभियुक्त लाल बाबू उर्फ एलजी पुत्र राम अवतार निवासी थान्हाखास थाना हर्रैया जनपद बस्ती मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने सहअभियुक्त के साथ 24 अप्रैल 2025 व 19 मई 2025 को वाहन चोरी सहित अन्य घटनाओं को भी कबूल किया है, जिसके संबंध में विधिक कार्यवाही नियमानुसार संपादित की जा रही है। वांछित फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
बस्ती। थाना हरैया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। थाना हर्रैया में वांछित चल रहे अभियुक्त अमित कुमार वर्मा उर्फ भोला पुत्र विजय वर्मा निवासी बरहपुर चमरहिया थाना हरैया जनपद बस्ती को सुबह करीब 08.10 बजे ग्राम खमरिया गंगाराम में पुलिया के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं। अभियुक्त का एक साथी और सहअभियुक्त लाल बाबू उर्फ एलजी पुत्र राम अवतार निवासी थान्हाखास थाना हर्रैया जनपद बस्ती मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने सहअभियुक्त के साथ 24 अप्रैल 2025 व 19 मई 2025 को वाहन चोरी सहित अन्य घटनाओं को भी कबूल किया है, जिसके संबंध में विधिक कार्यवाही नियमानुसार संपादित की जा रही है। वांछित फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment