बस्ती। कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि सरकार जातिगत जनगणना के स्वरूप, प्रक्रिया और तारीख की शीघ्र घोषणा करे।
कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जातिगत जनगणना कराने का केन्द्र सरकार का निर्णय निश्चित रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की जीत है।
कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी पढे लिखे, शिक्षित नेता है और वे तथ्यों के साथ ही अपनी बात रखते हैं। आने वाले दिनों में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढाने की उनकी मांग को भी सरकार को मानना ही होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद समूचे विपक्ष ने केन्द्र की सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिये हर संभव कार्यवाही करे। बिडम्बना ही है कि 26 पर्यटकों की पहलगाम में नृशंस हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद केन्द्र की सरकार अनिर्णय की स्थिति में है। मांग किया कि आतंकवादियों को समूल नष्ट करने की दिशा में केन्द्र सरकार ठोस कार्यवाही करे। कांग्रेस नेता महेन्द्र ने कहा कि लोकपाल विधेयक, महिला आरक्षण विधेयक जैसे महत्वपूर्ण फैसलों के क्रियान्वयन के लिये देश इंतजार कर रहा है कहीं ऐसा न हो कि बिहार चुनाव के बाद जातिगत जनगणना कराने का केन्द्र सरकार का निर्णय भी फाइलों में दफन हो जाय। यदि केन्द्र सरकार का इरादा नेक हैं तो उसे जातिगत जनगणना का स्वरूप और कब से कराये जायेगा इसे स्पष्ट कर देना चाहिये।
No comments:
Post a Comment