गोरखपुर। परिचालन दक्षता बढ़ाने हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य नवनिर्मित 3.5 किमी लंबी, 25,000 वोल्ट ए.सी. क्षमता वाली तीसरी विद्युतीकृत रेल लाइन का निर्माण पूरा हो जाने पर उत्तर पूर्व परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त, प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) ओ.पी. सिंह, मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ गौरव अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरंभ में गोरखपुर जंक्शन पर उन्होंने ए.आई. आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, संरक्षा अभिलेख, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई और बैटरी रूम का गहण निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने गोरखपुर स्टेशन-गोरखपुर कैंट खण्ड पर नव निर्मित तीसरी लाइन का मोटर ट्राली के माध्यम से पॉइंट एंड क्रॉसिंग, कर्व एवं पुल की गहनता से संरक्षा जांच की।
गोरखपुर कैंट स्टेशन पर श्री सक्सेना ने सिगनलिंग, बैलास्ट, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम एवं अन्य संरक्षा कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेन परिचालन से संबंधित कर्मचारियों से संरक्षा प्रश्न पूछकर उनकी कार्यकुशलता परखी।
निरीक्षण के उपरांत, नव निर्मित तीसरी विद्युतीकृत रेल लाइन पर स्पेशल ट्रेन द्वारा गति परीक्षण किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इस लाइन के निर्माण से रेलवे नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी, जिससे अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा और यात्रा समय में कमी आने के साथ ही समय पालन में सुधार होगा विद्युतीकरण से डीजल ट्रेनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा0), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस), स्टेशन निदेशक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment