<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 3, 2025

गन्ना सुपरवाइजर को गन्ना सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण

- हर एक गन्ना प्लांट का करें सर्वे इकाई प्रमुख 


रुधौली। बजाज चीनी मिल रुधौली में गन्ना सर्वेक्षण प्रशिक्षण हेतु एक बैठक का आयोजन चीनी रुधौली में किया गया। चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी की अध्यक्षता में गन्ना सुपरवाइजर को गन्ना सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला गन्ना अधिकारी बस्ती सुनील कुमार गोविंद नगर समिति के सीनियर सीडी आई धर्मेंद्र यादव चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक राजीव शर्मा उपस्थित रहे। इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने बताया की गन्ना सर्वे के लिए चीनी मिल से 35 टीम लगाई गई है कृषक को सर्वे प्रारंभ करने से एक दिन पूर्व उक्त गांव का सर्वे की सूचना दे दी जाए जिससे कृषक को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और उसका हर एक प्लांट का सर्वे सफलतापूर्वक हो सके जिसे कृषक को किसी भी प्रकार की समस्या गन्ना सप्लाई के दौरान उत्पन्न ना हो हर एक गन्ना प्लांट का सर्वे निश्चित तौर पर होना चाहिए। पेडी प्लांट का वेरीफिकेशन प्लांट पर उपस्थित होकर किया जाएगा और पौध प्लांट का सर्वे किया जाएगा। हर एक पेड़ी प्लांट का वेरिफिकेशन होना अनिवार्य है। जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चीनी मिल और गन्ना समिति के द्वारा सामूहिक सर्वे किया जाएगा। सर्वे में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी सर्व पूरी तरह पारदर्शी होगा। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कहा कि कृषक सर्वे कार्य में सहयोग करें और अपने प्लाट पर उपस्थित रहे जिससे आप सभी के गन्ना प्लांट का सर्वे हो सके और कृषक सर्वे के दौरान अपने प्लाट पर खतौनी बैंक पासबुक आधार कार्ड मोबाइल नंबर की छाया प्रति अपने साथ रखें जरूरत पड़ने पर सुपरवाइजर को उपलब्ध कर दे। जिन कृषकों को नया मेंबर बनना है वह भी अपने प्लाट पर गन्ना सर्वे के दौरान खतौनी फोटो आधार कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल नंबर साथ रखें और गन्ना सुपरवाइजर को उपलब्ध करा दें ।

प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, रणजीत सिंह, राजेश सिंह, अंजनी तिवारी, बस्ती जोन इंचार्ज जगबीर शाही आईटी हेड शेर बहादुर सिंह, विपिन चौधरी आदि अधिकारी एवं गन्ना सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages