बस्ती। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की जेल से रिहाई के लिये रविवार को उनके समर्थकों ने बैड़वा समय माता मंदिर में हवन यज्ञ के साथ विशेष पूजा अर्चना किया।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2003 में विधान परिषद चुनाव में मतगणना के दौरान मतदान प्रक्रिया को लेकर हुये विवाद के प्रकरण में एम.पी. एम.एल. कोर्ट ने पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के साथ ही पूर्व प्रमुख त्रयम्बक पाठक, महेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, मो. इरफान को जेल भेज दिया गया है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थकों में बेचैनी है और वे हवन, यज्ञ आदि के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें रिहाई मिले।
बैड़वा समय माता मंदिर में हवन, यज्ञ, विशेष पूजा के दौरान महेश सिंह, भोला सिंह, मनोज सिंह, विकास शर्मा, मोनू पाठक, बब्लू सिंह, रणजीत यादव, उमेश ठाकुर, मंटू तिवारी, प्रिंस जायसवाल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, विपिन जायसवाल, दिनेश कुमार, अतुल यादव, परवेज कुमार, सचिन पाण्डेय, महेंद्र यादव, विशाल गुप्ता, भानु सिंह, बलवंत सिंह, शैंकी श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, मनीष चौधरी, आशीष चौधरी, अवधेश पाठक , संजय चौबे, रफीक, अभय सिंह, संजू सिंह, विष्णु जायसवाल, विकास सिंह, सुनील पाण्डेय, विकास सिंह, शिव कुमार सिंह, सोनू सिंह, बलवन्त सिंह, विक्की सिंह, मनीष मोदनवाल, दिनेश कुमार, आशीष चौधरी, भानु प्रताप सिंह, रफीक आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment