<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 5, 2025

डीएम ने किया क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल और पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण


बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पैक्स घरसोहिया विकास खण्ड-सदर में निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम तथा कैली हॉस्पिटल के परिसर में निर्माणाधीन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर, हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य टाई बीम स्तर तक हो गया है तथा कालम टेढा है। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। मुख्य अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अगला बजट मई 2025 तक प्राप्त हो जायेगा तथा निर्माण कार्य माह नवंबर 2025 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। उन्होने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिया कि इसकी दृढ़ता का विधिवत परीक्षण करवाकर ही उचित उपचार के साथ आगे का निर्माण इसके ऊपर हो।

     कैली हॉस्पिटल के परिसर में निर्माणाधिन 50 शैय्या क्रिटिकल केयर, हॉस्पिटल के निरीक्षण में उन्होने पाया कि भवन के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर व्रिक का कार्य प्रगति पर है। दूरभाष के माध्यम से अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि हाईटेंशन तार के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है एवं अगस्त 2025 में हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण निमार्ण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करवायें।

                        

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages