बस्ती। मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार को पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाय।
ज्ञापन देने के बाद दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि देश के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग से दुश्मन देश को भी संदेश मिल गया. इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पूरी दुनिया में नारी शक्ति का परिचय दिया। जब सोफिया कुरैशी पर हिंदुस्तान का सीना चौड़ा है, ऐसे में एमपी के मंत्री विजय शाह ने शर्मनाक बयान दिया है। उनके इस बयान पर एमपी हाईकोर्ट भी खफा है। हाईकोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ देेशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कहा कि इन स्थितियों के बादवजूद भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को बचाने में लगी है उससे उसके वास्तविक राष्ट्रवाद का सच सामने आ गया है। कहा कि यदि मंत्री विजय शाह को बर्खास्त न किया गया तो यह माना जायेगा कि भाजपा के लिये सेना नहीं उनके शौर्य को अपमानित करने वाले ज्यादा प्रिय है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’ प्रमोद यादव, राहुल त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र गिरी, आदित्य रंजन द्विवेदी, वीरेन्द्र सिंह, अकीब अहमद आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment