बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा 02 मई को पुलिस लाइन बस्ती में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर बाद सलामी परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराने के उपरांत एसपी द्वारा शस्त्रागार, जी0 डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, पूर्व में बने बैरक व नवनिर्मित बैरक भवनों, यातायात कार्यालय, डायल/कॉल- 112 कार्यालय आदि का निरीक्षण कर उनमें मूलभूत सुविधाओं को समय से पूर्ण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश निम्नवत हैं -
जी-05 व जी-08 भवनों में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए चारो तरफ के सर्विस लेन के मरम्मत कार्य को पूरा करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया, जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 के रिक्रूट आरक्षियों के रहने वाले बैरक व उनके उपयोग के लिए बने शौचालय व बाथरूम का निरीक्षण किया तथा उसमें सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैरक व स्टोर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चल रहे मेडिकल परीक्षण कर प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। प्रत्येक साप्ताहिक परेड में जनपद के प्रत्येक थानों से कम से कम 05-05 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को बुलाकर उन्हें शस्त्र व परेड के संबंध में जानकारी देते हुए उनकी सिखलाई कराई जाए। आगामी साप्ताहिक परेड में मिनिस्ट्रियल पद पर कार्य सरकार कर रहे संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी शामिल होंगे। मुल्जिम ड्यूटी हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी उनके पूर्व की कार्यशैली के आधार पर लगाते हुए उनके कर्तव्यों/दायित्वों के संबंध में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देकर भेजा जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्दली रूम करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रुधौली, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment