परिवहन आयुक्त ने किया ऑनलाइन परिवहन विभाग से जुड़ी समस्त सेवाओं के लिए चैटबॉट व्हाट्सएप नम्बर 8005441222 का किया शुभारम्भ
बस्ती। जनपद के समस्त अधिकृत वाहन विक्रेताओं और डीलरों की बैठक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वाहन विक्रेताओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये जिसमें एजेन्सी वाहन विक्रीत वाहनों का तीन दिवस के अन्दर टैक्स अवश्य जमा करने, एक सप्ताह के अन्दर वाहन स्वामी को वाहन की पत्रावली, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट एवं वाहन के पंजीयन-पुस्तिका वाहन स्वामी को हस्तगत करने के साथ ही सभी एजेन्सी पर एक रोड सेफ्टी कार्नर विकसित करने, जिस पर वाहन स्वामी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाए एवं माडलवार वाहनों का मूल्य बोर्ड पर अंकित करवाएं।
बैठक में जनपद के समस्त डीलर्स उपस्थित हुए, जिसमें मेसर्स बी0आर0 हुन्डई, मेसर्स अभिषेक मोटर्स, मेसर्स अपलाइफ सेल्युशन प्रा0 लि0, मेसर्स प्रकाश आटोसेल्स, मेसर्स स्मार्ट व्हील्स प्रा0 लि0, मेसर्स सिद्धार्थ आटोसेल्स, मेसर्स सुभम आटोमोबाइल्स, मेसर्स सुशील आटोमोबाइल्स, मेसर्स श्री बालाजी ट्रेडर्स एवं मेसर्स एल0एन0 मोटर्स के मालिक/मैनेजर उपस्थित रहे। साथ ही परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन परिवहन विभाग से जुड़ी समस्त सेवाओं के लिए चैटबॉट व्हाट्सएप नम्बर 8005441222 का शुभारम्भ किया गया। जिसमें आम-जनमानस द्वारा परिवहन विभाग की सेवाओं यथा लाइसेंस, पंजीयन, परमिट एवं अन्य कार्यों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment