अयोध्या। तुलसी भवन अयोध्या में एसोसिएशन ऑफ टैक्स टियर्स की वार्षिक बैठक एवं तकनीकी सत्र का विशाल आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन अधिवक्ता अंजनी कुमार श्रीवास्तव लखनऊ के द्वारा किया गया। इस सत्र का आरंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद नेशनल अध्यक्ष अधिवक्ता अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने देशभर से पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया। इस बीच सत्र के दौरान महासचिव पराग सिंह आगरा द्वारा कार्य सूची के साथ वर्ष भर में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके साथ ही वार्षिक आय व्यय बौरा कोषाध्यक्ष संदीप बंसल फिरोजाबाद के द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महासचिव पराग सिंहल आगरा द्वारा बताया गया कि संगठन द्वारा गत जुलाई में भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ संपन्न वार्ता के विषय पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान देशभर से आए एडवोकेट प्रतिनिधियों का स्वागत को अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता कानपुर ने कहा कि हम अपने सदस्यों का समर्पण भावना का सम्मान करते हैं। भोपाल हरदा और इटारसी पुणे से प्रतिनिधि इसके साथ ही ग्वालियर आगरा इटावा रुड़की नासिक से भी लोग शामिल रहे। इसके साथ ही कहा गया कि हमारे संगठन का सौभाग्य की हमारे साथ एडवोकेट युवा वर्ग जुड़ा है। जिसमें विषयों की जानकारी लेने की ललक रहती है। इसी के चलते पूरे देश पधारे सीए स्वप्निल जी द्वारा जीएसटी के नए-नए बदलाव पर प्रकाश डाला गया। फरीदाबाद के पधारे एडवोकेट राजेश खंडेलवाल ने जीएसटी में अनेक उच्च न्यायालयों के निर्णय के बारे में सभी को जानकारियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।
इसके साथ ही सभी ने नवनिर्मित भगवान श्री राम मंदिर का अयोध्या में दर्शन पूजन किया। कार्यक्रम में सभी के प्रति महासचिव पराग सिंहल, अयोध्या के एडवोकेट प्रशांत यादव आदि ने आभार ज्ञापित किया।
%20(3).jpg)
No comments:
Post a Comment