बस्ती । शनिवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ पदाधिकारियों और सफाईकर्मियों ने जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में कार्यवाहक जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उनसे समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया।ज्ञात रहे कि जिला पंचायत राज अधिकारी रतनकुमार के सेवा निवृत्त हो जाने के बाद परियोजना निदेशक राजेश कुमार को जिला पंचायत राज अधिकारी का भी दायित्व सौंपा गया है। सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने राजेश कुमार से सफाई उपकरण उपलब्ध कराने, वरिष्ठता सूची तैयार कराये जाने, विकलांग सफाई कर्मियों को भत्ता दिलाये जाने, सर्विस बुक पूर्ण कराये जाने, वंचित सफाई कर्मियों के स्थायीकरण कराने, एसीपी लगाये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति समस्या का समाधान कराने , एन.पी.एस. पासबुक बनाये जाने, बकाया ऐरियर भुगतान कराये जाने, मृतक आश्रित प्रकरणो का निस्तारण कराने आदि की मांग किया।
कार्यवाहक जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि 1 जून तक विन्दुवार समस्याओं का निस्तारण करा दिया जायेगा। शासन स्तर से होने वाले समाधान के लिये पत्र लिखा जायेगा।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पेशकार, अमित चक्रवर्ती, शिवमंगल पाण्डेय, अशोक कुमार दूबे, राजेश कुमार, जगदीश सैनी, चन्द्र मोहन मिश्र, लालता प्रसाद के साथ ही अनेक सफाईकर्मी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment