गोरखपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त की विद्वत परिषद की एक दिवसीय प्रान्तीय कार्यशाला सरस्वती शिशु मन्दिर, पक्कीबाग गोरखपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यशाला में राम सिंह, प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में नैतिक मूल्यों का महत्व व अन्य प्रासंगिक विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा किसी देश की व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिस देश की जैसी शिक्षा व्यवस्था होगी वह राष्ट्र वैसा ही होगा। इसी परिपेक्ष में शिशु मंदिर में विद्वत परिषद का गठन किया जाता है। उन्होनें कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना तथा शिक्षा के माध्यम से समाज में भारतीय विमर्श को स्थापित करना है। साथ ही उन्होंने पांच कर्तव्य याद दिलाया कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता तथा स्वयं का बोध। उन्होंने कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र होता है।
प्रान्त संयोजक राज बिहारी विश्वकर्मा ने पी.पी. टी. के माध्यम से विद्वत परिषद के कार्य को रेखंकित किया। अपने विचार साझा करते हुए सामाजिक एकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक समाज के लोगों को विद्वत परिषद से जोड़ा जाए, उनकी सूची बनाई जाए। परिषद के माध्यम से समाज की दशा एवं दिशा तय होती है। परिषद में अधिक से अधिक मातृशक्ति को जोड़ा जाए समाज की सोच को ध्यान में रखकर परिवर्तन एवं प्रचार प्रसार किया जाए। टोली बनाकर मोहल्ला एवं नगर को अवगत कराया जाए। वर्तमान में समाज में उत्पन्न हुई भ्रांतियां को दूर किया जाए साथ ही उन्होंने अनेक बिंदुओं पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कहा कि विद्वत परिषद ने इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। संगठन भविष्य में भी इस तरह के प्रेरक और ज्ञानवर्धक आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहेगा।
उन्होंने कहा, “यह कार्यशाला हमारी शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत में चलने वाले समस्त विद्यालयों के विद्वत प्रमुख आचार्य उपस्थित रहे तथा अपने विचार रखें।
No comments:
Post a Comment