बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी कैम्पों पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने सैन्य कार्यवाही पर गर्व करते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाना अब समय की मांग हो गई है। श्री राना ने पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के आकाओं को नेस्तनाबूद किया जाना जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत को मिल रहे व्यापक समर्थन और देशवासियों की एकजुटता से भारतीय सेना का मनोबल चट्टान की तरह मजबूत है।
No comments:
Post a Comment