<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 17, 2025

सपा मजदूर सभा ने ज्ञापन सौंपकर, दबंगों पर उचित कार्यवाही का किया मांग


अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा के प्रान्तीय सचिव/प्रभारी अवध जोन अखिलेश चतुर्वेदी ने प्रेस को बताया कि ग्रामसभा सरेठी स्थित भूमि सं0-00189 में राम जियावन मौर्या एवं उनकी पत्नी स्वर्णिमा मौर्या द्वारा क्रय करने हेतु काशी यादव तथा रामनिहाल मौर्य ने जो कि प्रापर्टी डीलर है, ने यह कहकर सौदा किया कि 1100 रूपये स्क्वायर फीट से आपको जमीन दिया जाएगा। जिस पर राम जियावन मौर्या ने 2000 रूपये स्क्वायर फीट का सौदा करने की बात तय हुयी। धीरे-धीरे काशी यादव व रामनिहाल मौर्या ने राम जियावन मौर्या को गुमराह करके 28 लाख रूपये ले लिए बहुत कहने व सुनने पर मात्र 1200 स्क्वायर फिट जमीन का बैनामा कराया गया। जिसका तेरह लाख बीस हजार रूपया बनता है। जब राम जियावन मौर्या ने अपने शेष भूमि लेने और न देने पर शेष पैसे की वापसी की बात कही तो उन लोगों द्वारा काफी अभद्रता गाली-गलौज व जान से मार देने की धमकी देने लगे और बताया कि आपके शेष रूपये की जमीन राम निहाल मौर्य ने अपने पत्नी के नाम बैनामा ले लिया गया है जिस पर राम जियावन मौर्या द्वारा इन लोगों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसकी जांच सी0ओ0 अयोध्या के पास प्रतीक्षारत में चल रही है। राम जियावन मौर्या की हालात बेहत ही खराब है। राम जियावन को जब कहीं भी मदद नहीं हो सकी तो उन्होने संगठन से मदद की गुहार लगायी। आप सभी प्रेस के साथियों को अवगत कराते हुए कहा कि यदि इनकी मदद शासन प्रशासन द्वारा नहीं हो पायेगी तो संगठन मजबूरन घरना प्रदर्शन/आन्दोलन करने को बाध्य हो सकता है। प्रशासन दोनों प्रापर्टी डीलरों के मामले का संज्ञान लेने का कष्ट करें। इस तरह तो जमीन का खेल हो रहा है जिस जमीन का सौदा हुआ उसका तो रेट रजिस्ट्री भी मात्र 02 लाख में ही हुयी। किन्तु उक्त प्रापर्टी डीलरों द्वारा इस तरह लूटने का अधिकार किसने दिया, सवाल बड़ा है। जमीनों के नाम पर इतनी लूट कैसे खुले आम डकैती हो रही है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। जैसा कि प्रार्थी राम जियावन मौर्या का खुद कहना है और उन्होंने संगठन से मांग किया है कि मेरी मदद कराया जाय। जिस पर संगठन ने निर्णय लिया कि अगर शासन/प्रशासन कार्यवाही करने में असफल होती है तो इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी के यहां धरना देने के लिए बाध्य होगी। जिलाधिकारी से मिलकर उक्त प्रकरण की जानकारी भी संगठन के माध्यम से दिया गया। 

 जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी, महानगर अध्यक्ष राज कपूर बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष महेश सोनकर, विश्वनाथ कोरी, राकेश कोरी, उमाकान्त पाण्डेय, बीरेन्द्र यादव और आर0टी0 यादव आदि शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages