बस्ती। आर्य वीर दल बस्ती द्वारा जी वी एम कान्वेंट स्कूल बस्ती में चल रहे व्यक्तित्व विकास एवं आत्मरक्षा शिविर में बच्चों को संस्कृति रक्षा शक्ति संचय और सेवा भाव की जानकारी देते हुए कमलेश पाण्डेय संस्कृत प्रवक्ता महिला महाविद्यालय बस्ती ने बच्चों को महापुरुषों की जीवनियां पढ़ने का सुझाव दिया साथ ही पर्यावरण शोधन और संरक्षण के लिए औषधियुक्त हवन सामग्री से यज्ञ करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जैसा हम चित्र देखते हैं वैसा ही हमारा चरित्र बन जाता है। इस दौरान बच्चों को श्रीमती शशिकला श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्या आर्य कन्या इण्टर कालेज बस्ती ने बालिकाओं को शक्ति संचय और सेवा भाव सीखने के लिए एकाग्रता को आवश्यकता पर बल दिया। कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति बस्ती और योग शिक्षिका बबली शर्मा ने बच्चों को नियमित योग करने के फायदे बताते हुए रोज योग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर संयोजिका श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने बताया कि दिनांक 28 मई को सायं 5बजे शिविर का भव्य समापन होगा।
No comments:
Post a Comment