<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 27, 2025

36वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाडीयों ने बिखेरा जलवा


गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षणों के परिणामस्वरूप पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर अपनी छटा बिखेर रहे हैं। इसी क्रम में, 23 से 26 मई तक वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में आयोजित चार दिवसीय 36वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय हैंडबॉल महिला एवं पुरुष चौम्पियनशिप में भारतीय रेल की महिला एवं पुरुष हैंडबॉल टीम विजेता रही। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल की महिला हैंडबॉल टीम में पूर्वाेत्तर रेलवे की 04 खिलाड़ी सुषमा, मोनिका, ज्योति एवं आशा तथा भारतीय रेल की पुरुष हैंडबॉल टीम में पूर्वाेत्तर रेलवे के 05 खिलाड़ी नन्द किशोर यादव, हैप्पी, भूपेन्द्र, रविन्द्र पाल एवं सुनील ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त पूर्वाेत्तर रेलवे की 04 खिलाड़ी मंजूला पाठक, मोनी चौधरी, प्रिया एवं मोना ने उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम से प्रतिभाग कर टीम को उपजेता बनाया। पूर्वाेत्तर रेलवे हैंडबॉल टीम के सहायक कोच राज कुमार यादव ने भारतीय रेलवे पुरुष टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त, 26 एवं 27 मई को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर के नवनिर्मित आधुनिक लॉन टेनिस कोर्ट पर दो दिवसीय छोटेलाल मेमोरियल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महासचिव/नरसा  पंकज कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल के क्रमशः 08, 10, 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग में 50 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता आनन्द जीत लाल की देख-रेख में आयोजित की गई।
पूर्वाेत्तर रेलवे महिला एवं पुरुष हैंडबॉल खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व निर्माण एवं अध्यक्ष व नरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव व नरसा पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल व सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages