सैनिक परिवार की माताओं का होगा सम्मान
भोपाल। भोपाल की मातृशक्ति 20 मई, मंगलवार को महाराणा प्रताप नगर, डीबी मॉल के सामने से शौर्य स्मारक तक शाम 5:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारत भक्ति यात्रा निकालकर सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगी। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल श्री मानवेंद्र सिंह जी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सबक सिखाने वाली साहसी सेना का आभार व्यक्त किया जाएगा। इसके साथ ही सैनिक परिवारों की माताओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस यात्रा में शहर का सर्व समाज का प्रबुद्धजन मातृशक्ति शामिल होकर समाज में एकता, सामंजस्य एवं सौहार्द का संदेश देंगी।
No comments:
Post a Comment