<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 7, 2025

समीक्षा बैठक में हुई यात्री सुविधा और कर्मचारियों के कल्याण पर चर्चा

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकार तुषार कान्त पाण्डेय ने एक दिवसीय दौरे के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह व समस्त शाखाधिकारियों के साथ यात्री परिवहन एवं यात्री सुविधाओं तथा कर्मचारी कल्याण आदि विषयों पर समीक्षा बैठक की।  

       बैठक के आरम्भ में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से लखनऊ मण्डल की आधारभूत संरचना, भौगोलिक क्षेत्र, टेªन परिचालन, महत्वपूर्ण गतिविधियां, संरक्षा एवं सुरक्षा तथा कर्मचारी कल्याण के अन्तर्गत हो रहे कार्यो की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की।    
      अपने सम्बोधन में वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कर्मचारी कल्याण, गतिशक्ति, स्टेशन विकास, यात्री परिवहन आदि विकास परक परियोजनाओं पर प्रमुख रूप से चर्चा करते हुए कहा कि कार्याे को पारदर्शिता के साथ निश्चित समयावधि मंे पूर्ण करना अति आवश्यक है। कर्मचारी कल्याण की दिशा में कर्मचारियों के विभागीय परीक्षा चयन का कैलेण्डर बना कर सुनिश्चित किया जाये तथा इनकी विभागीय पदोन्नति तथा एमएसीपी इत्यादि को निश्चित समय अवधि में पूरा किया जाये। जिसका वृहद अन्तर परिणाम स्वरूप देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त संवेदनशील पदों का रोटेशनल ट्रंासफर किया जाये। उन्होंने सभी कर्मियों को दैनिक कार्यो में पारदर्शिता एवं ईमानदारी बरतने की सलाह दी।
 इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ मण्डल में परिचालनिक एवं यात्री सुविधाओं के उन्नयन के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण की दिशा में सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है।
        इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य कमचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages