गोरखपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा 08 से 12 मई, 2025 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में विशेष राज्य रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे राज्य के जिला संघ- इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, रेलवे विद्यालय, वाराणसी एवं बनारस रेल इंजन कारखाना (वाराणसी) के स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इस रैली में बालक-बालिकाओं के चरित्र विकास, सामुदायिक सेवा, राष्ट्रीय भावना, स्काउट गाइड कौशल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत आज स्काउट गाइड कलर पार्टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलर पार्टी प्रतियोगिता में स्काउट्स एवं गाइड्स ने अपने पूर्ण गणवेश में मार्चिंग एवं झण्डारोहण का सफल प्रदर्शन दीपेन्द्र कुमार सिन्हा, लीडर ट्रेनर एवं अरविन्द चन्द के कुशल नेतृत्व में किया गया। इसी क्रम में, आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में स्काउट्स एवं गाइड्स ने हाथों में मेंहदी लगाकर अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन किया, जो भविष्य में उनके व्यवसाय का एक साधन बन सकता है।
स्काउट्स एवं गाइड्स के अन्दर नृत्य संगीत प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य मुख्यालय के मुक्त काशी मंच पर सायंकाल लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दिनेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सचिव/महाप्रबन्धक एवं राज्य सचिव आनन्द ऋषि श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत स्काउट्स एवं गाइड्स ने पारम्परिक वेश-भूषा में भोजपुरी गढ़वाली एवं अवधी भाषा में मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
रैली का संचालन राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) रंजीत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती सविता पाण्डेय एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) अनुज रंजन द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment