<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 9, 2025

पूर्वाेत्तर रेलवे ने आठ स्थानों पर लगाये ‘वाटर रिसाइक्लिंग प्लान्ट’


गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पर जल संरक्षण एवं संचयन हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में जल संरक्षण एवं संचयन हेतु 08 स्थानों पर ‘वाटर रिसाइक्लिंग प्लान्ट’ लगाये गये है।
पूर्वाेत्तर रेलवे के छपरा कोचिंग डिपो में 250 के.एल.डी (किलोलीटर प्रति दिन), लखनऊ कोचिंग डिपो में 500 के.एल.डी, न्यू कोचिंग डिपो गोरखपुर में 500 के.एल.डी, ओल्ड कोचिंग डिपो गोरखपुर में 500 के.एल.डी, कासगंज कोचिंग डिपो में 500 के.एल.डी, रामनगर कोचिंग डिपो में 50 के.एल.डी, टनकपुर कोचिंग डिपो में 20 के.एल.डी, लालकुआं कोचिंग डिपो में 20 के.एल.डी क्षमता सहित कुल 2340 किलोलीटर प्रति दिन क्षमता के वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट लगाये गये है।
वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट के माध्यम से उपयोग किये गये जल को साफ करके उसे फिर से उपयोग में लाये जाने योग्य बनाया जाता है। कोचिंग डिपो में धुलाई के लिये उपयोग में लाये जाने वाले पानी को रिसाइकिल कर पुनः धुलाई के लिए उपयोग में लाया जाता है, जिससे पानी की बचत होती है। जल संरक्षण की दिशा में पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा यह उल्लेखनीय कदम उठाया गया है।
इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये इसका आगे भी विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल के लखनऊ जं0 एवं गोरखपुर जं0 स्टेशनों पर ’वाटर रिसाइक्लिंग प्लान्ट’ लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।


          

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages