बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति जनहित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल टोला बिचऊपुर में जले हुये ट्रांसफारमर को शीघ्र बदले जाने और बिचऊपुर में 10 के.बी. का नया ट्रांसफारमर लगाये जाने की मांग किया है।
पत्र में राजन चौधरी ने कहा है कि रामनगर विकास खण्ड क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल टोला बिचऊपुर में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफारमर जल गया है और क्षेत्र में अंधेरा है। लगभग 200 घर अंधेरे में डूब जाते हैं। अनेकों बार सम्बंधित अधिकारियों से ट्रांसफारमर लगवाने का आग्रह किया किन्तु जिम्मेदार आंख मूदे हुये हैं। उन्होने मांग किया कि ट्रांसफारमर बदलने के साथ ही बिचऊपुर में नया ट्रांसफारमर लगवाया जाय जिससे किसानों को खेती किसानी में सुविधा हो सके। उन्होने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र ट्रांसफारमर न लगवाया गया तो प्रकरण को सक्षम न्यायालय के समक्ष ले जाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment