गोरखपुर। तरंग क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज पर पोस्टर लगाकर मोदी सरकार द्वारा किये गए सीजफायर के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज विरोध दर्ज किया गया।
आप नेता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दवाब में देश की जनता के जनभावनाओं के खिलाफ जाकर देश की पराक्रमी सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। हमारी वीर सेना पाक अधिकृत कश्मीर को भारत मे मिलाने की रणनीति के तहत आगे बढ़ रही थी और निर्णायक स्थिति में पँहुच चुकी थी लेकिन तभी मोदी सरकार बैकफुट पर आकर सीज फायर करा दिया। उससे भी बड़ी शर्मनाक बात ये रही कि सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्स पर ट्वीट करके करता है। एकबार पुनः जीत के करीब पंहुचकर भारतीय सेना मोदी सरकार के गलत फैसले के कारण पाक अधिकृत कश्मीर के कब्जे से वंचित रह गई।
पहलगाम में निर्दाेष हिन्दुओं की हत्या के बाद देश की जनता गुस्से में थी हर व्यक्ति सरकार के साथ खड़ा था विपक्ष भी साथ था लेकिन मोदी सरकार द्वारा सीजफायर के एक गलत फैसले से सब मायूस हो गए। प्रदर्शन में जिला महासचिव मकसूद आलम, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमिताभ जायसवाल, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार कुशवाहा, ई. हरिओम, सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद गौतम, छात्र विंग के आकाश सिंह, रोहित जायसवाल, धनन्जय श्रीवास्तव, दिवाकर गोंड, गोपाल अग्रवाल और विद्युत यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment