<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 23, 2025

संगठन सृजन की बैठक में बनी रणनीति, 100 दिन के भीतर ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन बनायेगी कांग्रेस


बस्ती। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में संगठन सृजन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन बनाने, उसे मजबूत करने, पार्टी के संदेश से लोगों को जोड़ने की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में नव नियुक्त कोआर्डिनेटर निर्मला पासवान और मोहम्मद आशिफ रिजवी ने कांग्रेस के योगदान, संगठन की वर्तमान स्थिति आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बिना मजबूत संगठन के पार्टी की मजबूती संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में जब देश, प्रदेश और जनपद की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं हमें कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को जोड़ने की जमीनी स्तर पर पहल करनी होगी। कहा कि अब कांग्रेस संगठन में जो भी पदाधिकारी होगी उसे बूथ स्तर पर अपनी निभानी होगी। बताया कि संगठन सृजन का अभियान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा निर्देश के अनुरूप 100 दिनांे तक चलेगा और इस दौरान जनपद, तहसील, ब्लाक, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
बैठक में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ कौशल त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, अनिल भारती, गिरजेश पाल, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, डा. आलोक रंजन, गंगा प्रसाद मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया जिससे संगठन सृजन की प्रक्रिया जमीनी धरातल पर मजबूती से पूरी की जा सके। संचालन करते हुये मो. रफीक खान ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।  जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि बैठक में जो सुझाव आये हैं उसे सामूहिक प्रयास से पूरा किया जायेगा।
संगठन सृजन की बैठक में मुख्य रूप से डा. शीला शर्मा, शकुन्तला देवी, रंजना सिंह, नीलम विश्वकर्मा, जयन्त चौधरी, नर्वदेश्वर शुक्ल, सुधीर यादव, अमित सिंह, विवेकानन्द मिश्र, लालजीत पहलवान, जमील अहमद कादरी, राहुल चौधरी, प्रताप नारायण मिश्र, अलीम अख्तर, शौकत अली ‘नन्हू’, राज बहादुर निषाद, अतीउल्ला सिद्दीकी, मारूफ अली, सद्दाम हुसेन, शिव विभूति मिश्र, अवधेश सिंह, शेर मोहम्मद, सर्वेश कुमार शुक्ल, फजले आलम, लालजी शर्मा, जितेन्द्र कुमार चौधरी, उमेश कुमार पाण्डेय, इजहार अहमद, शोभित चौधरी, संजय कुमार चौधरी, दिलीप श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, राजकपूर यादव, राकेश पाण्डेय ‘गांधियन’, राम धीरज चौधरी, राम बचन भारती, विजय श्रीवास्तव, गुड्डू सोनकर,  देवी देव दूबे, राजेश भारती, अशफाक अहमद, शव्वीर, प्रेमसागर पाठक, राम बहादुर सिंह, अनिल त्रिपाठी, रामचन्द्र चौहान, सोमनाथ संत, जगदीश शर्मा, अभिषेक सिंह सूर्यबंशी, विशाल गुप्ता, राम पूरन चौधरी, रामशंकर यादव के साथ ही कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages