गोरखपुर। विहिंपके अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) के आवास पर जा कर स्वास्थ लाभ की जानकारी ली और कुशलक्षेम पूछा। पुरु के राम के पुस्तक का भव्य विमोचन भी किया गया। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय गोरखपुर के महामंत्री इंजी. संजीत कुमार श्रीवास्तव के 99 वर्षीय पिता प्रख्यात समाजसेवी दुर्गा प्रसाद बाबू जी को देखे ,कुशलक्षेम पूछे स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। आवास पर पूरे एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहे। मुलाकात में श्री राम मंदिर व धर्मार्थ कार्य हेतु विचार विमर्श हुआ, हिन्दू समाज को एक सूत्र में कैसे पिरोया जाय इस विंदु पर चर्चा हुई। शहर के कई गणमान्यों ने अपनी अपनी राय रखी, बहुत से विषयों पर श्री राय ने सहमति व्यक्त की। इसी क्रम में डॉ रूपाली , डॉ पुपुल व रजनी जी द्वारा रजित 'पुरु के राम' नामक पुस्तक का भव्य विमोचन हुआ।
फिर अंत में चंपत राय जी को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, बुके व् स्मृति चिन्ह दे कर चिकित्सक एम डी मेडिसिन सुधांशु शंकर व होमियोपैथी चिकित्सक डॉ ओ पी श्रीवास्तव व ई. संजीत श्रीवास्तव ने सम्मानित किया ।
विहिप प्रांतीय संगठन मंत्री प्रदीप सिंह ने विहिप के भविष्य के योजनाओं की जानकारी सभी को दी। इसी क्रम में सोमेश, जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, डॉ दिनेश सिंह, शीतल ने अपनी बात रखी । तत्पश्चात जिला मंत्री इंजी. संजीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतु अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ सुधांशु शंकर, डॉ कँचन श्रीवास्तव, विष्णु सिंह, डा मेजर अमित श्रीवास्तव, डॉ पी के श्रीवास्तव, एडवोकेट रामेंद्र कांत चंद्र मिश्र, मनीष मोहन, अमित कुमार पंकज, मनोज कुमार श्रीवास्तव रेलवे अधिकारी, आलोक श्रीवास्तव रेलवे अधिकारी, संजय बरनवाल, डा मनोज कुमार शिक्षाविद,अरुण कुमार, पूर्व रेलवे अधिकारी ई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार शिक्षाशास्त्र, रेलवे एक्टिविस्ट ई रंजीत कुमार, सामाजिक कर्मयोगी मंजीत कुमार, ई अनुभव कुमार, अनिल मिश्रा, अर्चना, डॉ विभा , स्मिता, मनीषा सहित भारी संख्या में लोग व परिवार जन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment