<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 20, 2025

कार अनियंत्रित होने से हुआ बड़ा हादसा चार व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल


बस्ती। रविवार को दोपहर गोरखपुर लखनऊ, नेशनल हाईवे, परसा मुजहना, नजदीकी पुलिस चौकी खजौला बस्ती के पास एक कर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और रोड से नीचे जा गिरी। प्रदीप यादव पुत्र हरिशंकर यादव उम्र 32 साल जो की ग्राम बनगढ़ पोस्ट वाल्टरगंज जिला बस्ती और इनके साथी राम शंकर उम्र 35 वर्ष, जितेंद्र उम्र 32 वर्ष, प्रमोद उम्र 32 वर्ष सभी साथ में चार पहिया कार से गोरखपुर से बस्ती ए.ई. का पेपर देकर वापस आ रहे थे। तभी अचानक पीछे से किसी अन्य चार पहिया गाड़ी ने इनकी कार में टक्कर मार दी। इनकी कार स्पीड में होने की वजह से अनियंत्रित होकर रोडसाइड पेड़ से जा टकराई और रोड से नीच जा गिरी। जिसमें चारों लोगो को गंभीर छोटे आयी। मौके पर मौजूद कालर ललित राय ने तत्काल 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए कॉल किया और घटनास्थल की जानकारी दी। 108 हेल्पलाइन द्वारा घटनास्थल की जानकारी तुरंत एंबुलेंस ई.एम.टी. को मिली। बिना देर किए हुए 108 की तीन एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गयी और मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट करके अस्पताल की तरफ चल दिए। चालक घनश्याम 108 की एंबुलेंस में मौजूद घायल प्रदीप यादव पुत्र हरिशंकर यादव उम्र 32 की रास्ते में दाहिने हाथ की हालत को गंभीर होते देख ईएमटी रंजीत कुमार ने कंट्रोल रूम में मौजूद ई.आर.सी.पी. डॉक्टर से सलाह लेकर घायल को आवश्यक दवाओं और एयर स्प्लिंट, फर्स्ट एड आदि की मदद से प्राथमिक उपचार करते हुए घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। इस समय जिला अस्पताल में वह भर्ती हैं। मरीज का दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी। जिसमें एयर स्प्लिंट उपयोग किया गया जिससे उनका हाथ अब वह सुरक्षित है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages