<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 11, 2025

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान


बस्ती। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे "गांव चलो" अभियान के अंतर्गत जिले में व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिरों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और बूथ स्तर पर चौपाल लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी।

चौपालों में भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाएं, जनकल्याणकारी नीतियाँ और जनहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने हर्रैया विधानसभा के कवलपुर गाँव में चौपाल आयोजित कर लाभार्थियों को सम्मानित किया। सम्मानित लाभार्थियों में सोनपति पत्नी जगन्नाथ, शोभा पत्नी राजेश, लीला पत्नी ननहन, अकलपति पत्नी घिसई, जगमोहन, लालजी, जानकी, सुमिरन शामिल रहे। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कप्तानगंज विधानसभा के अंतर्गत कटरी गाँव में घर-घर संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मंदिर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा बूथ समिति की बैठक में मोदी सरकार के 11 वर्ष और योगी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी।

शुक्रवार को जनपद भर में कुल 884 घरों में कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क किया गया।

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मान होता है। उन्होंने बताया कि भाजपा आज 20 से अधिक राज्यों में या तो स्वयं सत्ता में है या सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में योगी सरकार गांव, गरीब और किसान के कल्याण हेतु कार्य कर रही है।

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में हर कार्यकर्ता को किसी न किसी गाँव या वार्ड में जाकर निम्नलिखित कार्य करने होंगे: जिसमे पार्टी का ध्वज लेकर, कार्यकर्ताओं संग शोभायात्रा, सायंकालीन चौपाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, आपातकाल सेनानी व कारसेवकों का सम्मान, बूथ समिति की बैठक, मंदिर, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, पशु अस्पताल, पंचायत भवन आदि में स्वच्छता अभियान, तालाब व जल स्रोतों की सफाई सम्मलित है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख लोगो में देवेन्द्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, तेज़ बहादुर सिंह, मनीष सिंह, पंकज शर्मा, अरविन्द सिंह, अशोक सिंह, गुलाब चन्द्र मोदनवाल, अंकुर सिंह, संतोइश सिंह, सन्तु सिंह, अरुण जायसवाल, मोनू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, निप्पू सिंह, जनार्दन सिंह, बजरंग बिहारी पाण्डेय, देव धर दुबे, अखण्ड सिंह, और श्रवण तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages