बस्ती। मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों द्वारा किया जाएगा उत्साह पूर्वक रक्तदान। कल युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन निकट पांडे बाजार डुमरियागंज रोड बस्ती पर 24 अप्रैल को समय सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक हर हर्शाेल्लास के साथ किया जाएगा ।
उक्त जानकारी संत निरंकारी मंडल बस्ती के मुखी लालमन चौधरी ने बताया कि मानव एकता दिवस के शुभ अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संत निरंकारी मिशन के भक्तों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाएगा युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के वचनानुसार ष्रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं ष् इस संदेश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप से चरितार्थ किया है और जिसे वर्तमान में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए फलाहार, पेयजल एवं लंगर प्रसाद की भी उचित व्यवस्था की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment