बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का रविवार को बस्ती पहुंचने पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कप्तानगंज कस्बे के साथ ही अनेक स्थानों पर जिलाध्यक्ष अनिल गौतम के संयोजन में स्वागत किया। इसी क्रम में वे राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित बौद्ध धम्म महासम्मेलन में पहुंचे और धम्मा लर्निंग सेण्टर सारनाथ के संस्थापक भिक्खु चन्द्रिमा थेरो, अग्ग महापण्डित भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थिवर के साथ ही कार्यक्रम में अनेक स्थानों से आये बौद्ध भिक्षुओं का वंदन कर आशीर्वाद लिया।
बसपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान विश्वनाथ पाल ने संगठन की मजबूती से ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक लक्ष्य हासिल हांेंगे। इस दिशा में पूरी ताकत से जुट जाय।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक भगवानदास, पूर्व एमएलसी लालचंद निषाद, मण्डल प्रभारी धर्मदेव प्रियदर्शी, सीताराम शास्त्री, झिनकान प्रसाद, भरतलाल निषाद, शिवशंकर शाका, के.पी. राठौर, अमित चौधरी, जब्बार अली, कृपाशंकर गौतम, संजय धूसिया, राजेन्द्र गौतम, दिवाकर कपूर, राजू राव, देशराज, नवमी प्रसाद, प्रदीप कुमार, रामचेत निराला, अतर सिंह, रामकरन गौतम, रामफेर गौतम, के.सी. मौर्या, अनूप कुमार, संजय मौर्या, विनय अम्बेडकर, अनिल आजाद, आदित्य राना, नगेन्द्र, भूपेन्द्र राना, उमाशंकर के साथ ही बसपा के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment