<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 4, 2025

demo-image

मुख्यमंत्री को गाली देने से रोका तो मुसलमानों ने हिन्दू युवक को पीटा

विश्व हिन्दू महासंघ ने एसपी से किया दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

1001555600

बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र के भुसुडा उर्फ हनुमानगंज निवासी नीतीश जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल को मुस्लिम समुदाय द्वारा मारने पीटने, हत्या करने की नीयत से गला दबाने के मामले में मंगलवार को  विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पीडित ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र कार्यालय को सौंपा। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।

एसपी को दिये पत्र में नीतीश जायसवाल ने कहा है कि सोमवार 3 फरवरी को पड़ोसी सोमन पुत्र रजई के यहां ब्रम्हभोज था। सामान कम पड़ जाने पर वह हनुमानगंज बाजार सामान लेने गया और वापसी के समय रास्ते में शिवमंदिर के निकट मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गालियां दे रहे थे कि कुंभ में सब मर जाते तो ठीक था, काफिरों की संख्या कम हो जाती। नीतीश जायसवाल ने जब कहा कि ऐसा क्यों कह रहे हो तो  असलम व शेर अली पुत्रगण स्वर्गीय मोहर अली, गोलू, सन्नो, शबाना पुत्रीगण असलम, असमीन खातून पुत्री स्वर्गीय मोहर अली सहित 10 अन्य लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया।  उसे इन लोगों ने लाठी, डंडा, धारदार हथियार से हमला किया। उसका गला दबा दिया जिससे उसकी सांस रूक गई। किसी तरह से उसकी जान बची।


विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। पत्र देते समय विश्व हिन्दू महासंघ  के सौरभ तिवारी, बालकृष्ण सिंह, कुलदीप मिश्र, संदीप कुमार, विपिन सिंह, राकेेश सिंह, राजेश मद्धेशिया, ओम प्रकाश यादव आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages