<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, January 3, 2025

टीचर सेल्फ केयर टीम की संगोष्ठी में शिक्षक हितों पर व्यापक विमर्श

संकट की स्थिति में वरदान है टीचर सेल्फ केयर टीम की भूमिका- विवेकानन्द

बस्ती। शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में टीचर सेल्फ केयर टीम के  जिला संयोजक प्रमोद ओझा के नेतृत्व में जनपद स्तरीय संवाद और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष विवेकानन्द ने कहा कि टीचर सेल्फ केयर टीम का उद्देश्य परिषदीय शिक्षकों, माध्यमिक, इण्टर कालेज, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को संकट की स्थिति में आर्थिक, सामाजिक, नैतिक सहयोग प्रदान करती है जिससे वे स्वयं को अलग-थलग महसूस न करें। उन्होने जोर दिया कि अधिकतम लोगों को सदस्य बनाया जाय जिससे टीचर सेल्फ केयर टीम के विस्तार के साथ ही उसकी उपयोगिता और वृहद रूप में सिद्ध हो।

संगोष्ठी में जिला संयोजक प्रमोद ओझा ने बताया कि टीचर सेल्फ केयर टीम के जनपद में 5893 सदस्य है और संकट की स्थिति में तीन परिवारों को सहयोग उपलब्ध कराया गया है।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित संगोष्ठी में   राजेश कुमार , इं. रजनीश मिश्र, सह संयोजक, राकेश कुमार श्रीवास्तव,  अखिलेश कुमार, अमरचंद वर्मा, दिलीप कुमार चौधरी, अब्दुल माबूद, लक्ष्मण लाल जी, फैजान अहमद, संतोष कुमार आदि ने कहा कि टीचर सेल्फ केयर टीम की भूमिका महत्वपूर्ण है। परस्पर सहयोग से एक परिवार को बड़ा सहयोग मिल जाता है। कार्यक्रम में शिक्षकों और सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का विस्तार से विन्दुवार उत्तर दिया गया।

कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी, राहुल राव, रामु प्रसाद, संजय चौहान, लाल, अजय कुमार, मुरारी मौर्य, अवधेश वर्मा,  शैलेंद्र कुमार, पंकज गिरी , श्रीमती सुशीला देवी के साथ ही अनेक सदस्य उपस्थित रहे।  संचालन करते हुये कैलाशनाथ ने उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages