<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 30, 2025

demo-image

छात्रवृत्ति के लिए कर लें आय प्रमाण पत्र में संशोधन

संत कबीर नगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऐसे छात्र/छात्राओं, जिनके द्वारा स्वंय के नाम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग किया गया है। वो 05 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 के मध्य अपने माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जो लागू हो) का आय प्रमाण-पत्र ऑनलाइन संशोधित करने का अवसर प्रदान किया गया है।

उक्त के क्रम में उन्होंने समस्त संबंधित छात्र/छात्राओं को सूचनार्थ अवगत कराया है कि ऐसे छात्र/छात्राओं, जिनके द्वारा स्वंय के नाम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग किया गया है, वे संशोधन की अवधि 05 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 के मध्य अपने माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जो लागू हो) हेतु परिवार की आय को दर्शित करने वाले आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन में संशोधित करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages