<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 25, 2024

demo-image

पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, चौकी प्रभारी की हालत गंभीर; 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज

.com/img/a/

गोरखपुर। दो पक्षों में मारपीट, पथराव की घटना के बाद देर से पहुंचे दुघरा चौकी प्रभारी राकेश कुमार और सिपाही विनीत कुमार को एक पक्ष ने बंधक बना लिया। दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। सिपाही ने भागकर जान बचाई लेकिन सिर में चोट लगने से चौकी प्रभारी अचेत हो गए। फोर्स के साथ पहुंचे सिकरीगंज थाना प्रभारी उन्हें अस्पताल ले गए।
पुलिस ने 15 नामजद व 20 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपितों को हिरासत में लेने के साथ ही गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
- दो पक्षों में हुआ था विवाद
सिकरीगंज के कनहौली गांव के श्रवण यादव रविवार सुबह 11 बजे बुलेट से दुघरा चौराहे पर कंबाइन का बेयरिंग लेने जा रहे थे। दूसरी तरफ से उनके पट्टीदार राजन बाइक से आ गए। बाइक आगे-पीछे करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बीच दोनों पक्ष से लोग जुट गए। विवाद बढ़ने पर श्रवण ने 112 नंबर पर सूचना दी। पीआरवी के सिपाहियों ने मामला शांत करा दिया।
पुलिस ने 15 नामजद व 20 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपितों को हिरासत में लेने के साथ ही गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
- दो पक्षों में हुआ था विवाद
सिकरीगंज के कनहौली गांव के श्रवण यादव रविवार सुबह 11 बजे बुलेट से दुघरा चौराहे पर कंबाइन का बेयरिंग लेने जा रहे थे। दूसरी तरफ से उनके पट्टीदार राजन बाइक से आ गए। बाइक आगे-पीछे करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बीच दोनों पक्ष से लोग जुट गए। विवाद बढ़ने पर श्रवण ने 112 नंबर पर सूचना दी। पीआरवी के सिपाहियों ने मामला शांत करा दिया।
- पुलिस की चार टीमें कर रही छापेमारी
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिकरीगंज थाने के एसएसआइ भूपेंद्र ने दोनों पक्षों के 15 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध हत्या की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट कर बंधक बनाने, बलवा व सेवन सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। श्रवण यादव समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। चार टीमें छापेमारी कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages